03
साल 1975 में जब निर्देशक मनमोहन देसाई हर सुबह की तरह बैठकर अखबार पढ़ रहे थे, तो उन्होंने अखबार में एक खबर पढ़ी जिसमें एक आदमी अपने 3 बेटों को पार्क में छोड़ गया था और बच्चों को वहां छोड़कर पितना ने आत्महत्या कर ली थी. ये आइडिया लेकर वह दोस्त लेखक प्रयाग राज के पास गए, फिर क्या था, इसी पर दोनों ने मिलकर फिल्म पर काम किया और एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई के आधार पर तीनों किरदार तैयार हुए थे. (फोटो साभार: Imdb)