संजीव कुमार की वो फिल्म, जिसके ब्लैक में टिकट बचने वाले भी हो गए थे मालामाल,1 साल तक BO पर मचाया था तहलका

नई दिल्ली. एक्टिगं की दुनिया के जाने माने दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार का जिक्र जब भी होता है, तो उनके ठाकुर के किरदार को जरूर याद किया जाता है. साल 1975 में उन्होंने ‘शोले’ में ठाकुर का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो तहलका मच गया था. फिल्म की कमाई ने सफलता के झंड़े गाड़ दिए थे.

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अमजद खान की इस फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म के हर किरदार को पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म के दो किरदारों संजीव कुमार का ठाकुर का किरदार और अमजद खान के गब्बर वाला किरदार तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

‘मैंने खुद करियर बर्बाद किया’, विनोद खन्ना के बेटे संग डेब्यू, अजय देवगन की भी बनी हीरोइन, 13 साल से हैं गुमनाम

अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी ने जीता था दिल
इस फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने अपने किरदारों से लोगों का ऐसा दिल जीता था कि आज हर किसी की दोस्ती की मिसाल जय और वीरू का नाम लेकर दी जाती है. साल 1975 में आई इस फिल्म के लोग आज भी दीवाने हैं. शोले की कहानी इतनी दमदार थी कि लोगों को इस फिल्म का टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया था. 1 साल तक इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया था.

ब्लैक में टिकट बेचने वालों की हो गई थीं चांदी
इस फिल्म की टिकट के लिए लंबी कतारें लगने लगी थीं. लोगों के लिए फिल्म का टिकट लेना जंग जीतने जैसा हो गया था. ज्यादातर इस फिल्म के टिकट ब्लैक में ही बिके थे.
70 के दशक में ब्लैक में बहुत फिल्म की टिकट बिकती थीं. ब्लैक में टिकट बेचने वालों की तो चांदी हो गई थी. मेकर्स के साथ शोले से टिकट बेचने वालों की भी खूब कमाई हुई थी. शोले करीब एक साल तक थिएटर से नहीं हटी थी.

बॉक्स ऑफिस बनाया था खास रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोले को बनाने में उस वक्त 2-3 करोड़ का बजट लगा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि 20 साल तक कोई दूसरी फिल्म इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी.

Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Sanjeev Kumar

Source link