पति के नाम पर जया बच्चन के भड़कने के बाद, अमिताभ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- ‘समय बड़ा बलवान…’

03

अमिताभ ने हिंदी में लिखा, ‘समय बड़ा बलवान! काम के लिए समय निकाल रहे हैं.’ उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी समय को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने अपने ठिकाने के बारे में बताया. अमिताभ ने लिखा, ‘काम के लिए भागना, काम से वापस आना, भागमभाग मची हुई है, लेकिन काम के बीच भी शुभचिंतकों और फैंस से जुड़ने के लिए समय निकाल रहा हूं. मेरा आभार और प्यार.’ (फोटो साभार: platform X)

Source link