40 की उम्र में छोड़ी सरकारी नौकरी, 450 फिल्मों में किया काम, नहीं बन पाया LEAD हीरो

02

देव आनंद, राजकुमार, जॉनी वॉकर और शिवाजी सातम जैसे कई सितारे उस दौर में सरकारी नौकरी छोड़ मायानगरी मुंबई पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन इनके बीच एक ऐसा एक्टर भी रहा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में एक्टिंग के लिए सरकारी नौकरी और उसके सभी ऐशो आराम भी छोड़ दिए और फिर पर्दे पर अपनी खलनायिकी के दम पर लंबे वक्त तक राज किया है. दमदार आवाज के मालिक, दमदार एक्टर, चाहे रंगमंच हो या फिर सिल्वर स्क्रीन हर जगह पर उन्होंने अपना लोहा मनवाया और जब ऑडियंस ने उनकी तारीफ की तो बोले- ‘मोगेंबो खुश हुआ’. आप तो आप समझ गए होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे है. दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी की. फोटो साभार- एक्स

Source link