होली की तरह मनाई गई अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी, फिल्मी सितारों पर भी चढ़ा रंग, देखें Video

नई दिल्ली. बीती रात सोमवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस खास दिन पर धूम मचाई. सारा अली खान, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक अनंत और राधिक की इस खुशी में झूम उठे थे. कपल ये खास दिन होली के जश्न की तरह मनाया गया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ऐसे में एंटीलिया में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी और बीती रात 8 जुलाई यानी सोमवार को हुए हल्दी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दुल्हन और दूल्हे राजा को एक-दूजे के नाम की हल्दी का रंग चढ़ चुका है. इस खास दिन में कई बॉलीवुड सितारों ने भी खूब मस्ती की.

वो एक्टर जिसने सिर्फ 10 मिनट में गंवा दिए थे 1400 करोड़ रुपये, अब फिल्मों में नहीं मिल रहा हीरो का रोल

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी का होली की तरह मनाया जश्न
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करती नजर आईं. इसी खास दिन का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेहमान समारोह का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं. हल्दी में रंगे हुए सभी लोग ढोल की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं. खास तौर पर इस खास दिन की फूलों से जो सजावट की उसने सभी का ध्यान खींचा.



Source link