अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़िया ने की ट्विनिंग, स्टाइल के मुरीद हुए फैंस

नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बीते 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सितारों से सजी महफिल में कपल ने धूम-धाम से शादी रचाई. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, खेल जगत और बिजनेस की दुनिया की कई हस्तियों ने शिरकत की. आज अंबानी परिवार ने बेटे-बहू के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया है. कपल के शुभ आशीर्वाद में बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करने पहुंची हैं.

कपल के शुभ आशीर्वाद में शिरकत करने के दौरान जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया सिल्वर रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते दिखे. जाह्नवी कपूर ने शिमरी शिल्वर केप गाउन पहना था. उनके सिल्वर गाउन के पीछे गोल्डन रंग का केप था. वहीं शिखर पहाड़िया ने सिल्वर रंग का कुर्ता पहना था.



Source link