नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कुछ पल शेष हैं. बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुकी है. वेडिंग वेन्यू से अंबानी परिवार की तस्वीरें सामने लगी हैं. इस दौरान पूरे अंबानी परिवार ने साथ में पोज भी दिया. दूल्हे राजा अनंत अंबानी का भी शादी से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. उन्होंने गोल्डन शेरवानी पहनी थी. थोड़ी देर में साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी. इसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी. ‘मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी. वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे से शुरू होंगी. शादी में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे बराती बनकर और पहुंच चुकी हैं.
अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अनन्या पांडे बेहद खास अंदाज में पहुंची. शादी के लिए अनन्या ने पीले रंग का लहंगा चुना है. जिसके बैक साइड पर लिखा है- ‘Anant’s Brigade’. फोटो सेशन के दौरान उन्होंने अपने बैक साइड को फ्लॉन्ट कर हर किसी ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब दिखाई दीं.