कितनी भी लगा लीजिए जोर, फिर भी क्लाइमैक्स तक नहीं खोल पाएंगे राज, ऐसी हैं ये 5 सस्पेंस थ्रिलर मूवीज

05

कन्नूर स्क्वाड: 28 सितंबर 2023 को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और लगभग 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस भी किया था. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर भी मौजूद है और ओटीटी पर भी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. यह एक क्राइम थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है, जो रॉबी वर्गीस राज द्वारा निर्देशित और मोहम्मद शफी और रोनी डेविड राज द्वारा लिखित है. फिल्म में ममूटी के साथ रोनी डेविड राज, अज़ीस नेदुमंगद, शबरीश वर्मा, किशोर और विजयराघवन अहम भूमिकाओं में हैं.

Source link