Gadar 2 की रिलीज के दिन इमोशनल हो गए थे सनी देओल, आंखों से छलक पड़े थे आंसू, डायरेक्टर ने बताई खास वजह

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल की ‘गदर 2’ पिछले साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन था कि रिलीज के बाद ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस आराम से कर लेगी. उन्होंने ये भी बताया कि रिलीज के दिन लोग जिस तरह से ‘गदर 2’ का रिव्यू दे रहे थे, वो सब देखकर सनी देओल की आंखों में आंसू छलक पड़े थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, ‘मुझे यकीन था कि ये फिल्म हिट होगी, लेकिन 500 करोड़ कमाएगी या 600 करोड़ इसका पता नहीं था. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म कंप्लीट हुई और रिलीज का टाइम आया तो मैं समझ आ गया था कि अगर गदर 2 चली तो 500 करोड़ आराम से कमा लेगी.’



Source link