अनुपम खेर ने शेयर किया अनंत-राधिका की शादी का धांसू VIDEO, हार्दिक पांड्या संग डांस करते आए नजर

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अनंत और राधिका के इस खास दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर मस्ती की. शादी में हार्दिक पांड्या और अनुपम खेर ने भी शादी में जमकर डांस किया.

बीती रात सितारों से सजे अनंत-राधिका की शादी के भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड, हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे. इस खास दिन पर हार्दिक पंड्या और अनुपम खेर ने धमाकेदार डांस किया. दोनों की जुगलबंदी ने लोगों का ध्यान भी खींचा. अब अनुपम खेर ने वो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों के अलावा भी कई मशहूर हस्तियों की मस्ती की झलकियां देखी दे रही हैं.



Source link