अनुराग का तंज, ‘चिड़िया जैसे चुगेंगे दाना, लेकिन चाहिए 2 लाख वाला शेफ

नई दिल्ली. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपने धांसू अंदाज के लिए काफी लाइम लाइट में रहते हैं. अक्सर वो अपने बयानों की वजह से खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मों के सेट पर बढ़ती डिमांड और अभिनेताओं द्वारा मांगी जानी वाली मुंहमांगी फीस पर खुलकर बात की थी. अब उन्होंने खुलासा किया कि कुछ अभिनेता शूटिंग के दौरान शेफ को काम पर रखना पसंद करते हैं. जिनकी प्रतिदिन काफी मोटी रकम मांगते हैं.

नाम लिए बिना अनुराग कश्यप ने कहा कि अभिनेताओं द्वारा की जाने वाली सबसे ‘बेवकूफी भरी’ मांग एक शेफ के लिए है. वो भी ऐसे शेप की जो प्रतिदिन 2 लाख रुपए लेता है. उन्होंने कहा, “ऐसा खाना बनाना जो ऐसा लगे कि यह खाना है. पक्षियों का चारा नहीं. सिर्फ आटा लपेट कर नहीं. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण वे केवल शेफ द्वारा पकाया गया भोजन ही खा सकते थे.

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म में टेक्निशियन थे कमल हासन

अनुराग कश्यप ने यह भी बताया कि ऐसे हेयर और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं जो प्रतिदिन 75,000 रुपये लेते हैं, जो टेक्निशियन से कहीं ज़्यादा है. उन्होंने मज़ाक में कहा कि अगर उन्होंने अपने करियर में हेयर और मेकअप आर्टिस्ट बनना चुना होता तो वे कहीं ज़्यादा अमीर होते. उन्होंने कहा कि यह निर्माताओं और उनके एजेंटों की गलती है. मुझे नहीं पता कि निर्माता अपने सेट पर ऐसा क्यों होने देते हैं. मेरे सेट पर ऐसा नहीं होता.

योग दिवस पर ढीली जींस, लूज टी-शर्ट पहने इस लड़के को ढूंढ रहे लोग!

कुछ दिन पहले कश्यप ने दावा किया था कि एक अभिनेता ने अपने ड्राइवर से सेट से मीलों दूर एक पांच सितारा होटल से बर्गर लाने को कहा था, क्योंकि वे उसे खाना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि टीम की बजट और अन्य खर्चों ने फिल्म निर्माण प्रक्रिया में बाधा डाली और फिल्म के उसके प्रोडक्शन को प्रभावित किया.

Source link