Exclusive: ‘मेरी कहानी ही हीरो है’, ‘झीनी बीनी चदरिया’ के डायरेक्टर का खुलासा, अनुराग कश्यप हुए फिल्म के मुरीद

नई दिल्ली. अनुराग कश्यप को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हैं. अपनी फिल्मों को भाषा और डायलॉग के जरिए देसी टच देने वाले अनुराग ने फिल्म ‘झीनी बीनी चदरिया’ की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने ही इस फिल्म को प्रेजेंट किया था.

निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्मों को बनाने के साथ-साथ लीक से हटकर कंटेट पेश करने के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने रितेश शर्मा की फिल्म ‘झीनी बीनी चदरिया’ (द ब्रिटल थ्रेड्स) की तारीफ की है. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने के लिए सेलेक्ट किया गया था. अब अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के बारे में अपनी राय जाहिर की है.

पिता थे सुपरस्टार, मां डेब्यू करते ही बनी टॉप एक्ट्रेस, महाफ्लॉप बेटी ने डूबता करियर देख हिट हीरो संग रचाई शादी

केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई फिल्म
‘झीनी बीनी चदरिया’ बनारस की संस्कृति को दर्शाने वाली फिल्म है. कम बजट में बनी इस फिल्म को किसी बड़े लेवल पर प्रमोशन भी नहीं किया गया, जिसके कारण फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाई है. लेकिन फिल्म ने विदेशों में अपना डंका बजा दिया है. ‘झीनी बीनी चदरिया’ को द ब्रिटल थ्रेड्स का अंग्रेजी शीर्षक दिया गया है. इस फिल्म को केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था. खैर, साथ ही अनुराग ने इस बारे में भी बात की है कि यह फिल्म क्यों खास है और इसे ज्यादा लोगों तक क्यों पहुंचना चाहिए.

अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई हिट दी हैं.

अनुराग ने फिल्म को लेकर जाहिर किया दुख
फिल्म ‘झीनी बीनी चदरिया’ को कुछ समय पहले इस तरह की खबरें भी आई थी कि इसे ओटीटी पर खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इस पर अनुराग ने दुख जाहिर करते हुए कहा था कि फैंस अभी भी इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसी फिल्म की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा, ‘इस दमदार लेकिन छोटी फिल्म को पेश करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है. बिना किसी संसाधन के बनाई गई थी. मेरे होमटाउन बनारस पर आधारित इस फिल्म में एक खोई हुई परंपरा, भोजपुरी गाने, सपने, उम्मीदें और बहुत कुछ शामिल है. इस फिल्म को देखने के बाद स्तब्ध रह गया.

बता दें कि News18hindi से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर रितेश शर्मा ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 7 साल लग गए. आज इस फिल्म को मिल रही तारीफ सुनकर काफी खुश हूं. अनुराग जो अपने आप में एक्टिंग के स्कूल हैं. उन्होंने अब तक कई कमाल की फिल्में बनाई हैं. हमने अपनी फिल्म के लिए कभी स्टार्स को जरूरी नहीं समझा कि तभी लोग फिल्म को पसंद करेंगे. मेरी फिल्म की कहानी ही फिल्म का लीड हीरो है.

Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news

Source link