‘मैं बहुत घमंडी थी…’, जब अनुष्का शर्मा ने कैमरे के सामने किया स्वीकार, बताया किसने 1 झटके में बदल दी थी सोच

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में सभी बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अनुष्का शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रख था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. बहुत कम लोगों को पता होगा कि अनुष्का ने एक बार कैमरे के सामने स्वीकार किया था कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले बहुत घमंडी थीं.

कई सालों पहले कोयल पुरी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने अब तक का सबसे घमंडी काम क्या किया है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक्ट्रेस बनने से पहले मैं बहुत घमंडी थी. मैं स्कूल और अन्य जगहों में लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थी. मैं वास्तव में खुद को सुपीरियर समझती थी.’



Source link