42 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, सुपरस्टार से लेकर बिजनेसमैन तक 7 लोगों संग रहा अफेयर! 120 करोड़ की हैं मालकिन

06

प्रभास, नागा चैतन्य, कृष जगरलामुडी, गोपीचंद के साथ-साथ क्रिकेटर राहुल द्रविड और दो बिजनेसमैन संग भी उनका नाम जुड़ा. हालांकि, किसी भी एक्टर संद रिलेशनशिप को एक्ट्रेस ने कभी कंफर्म नहीं किया. प्रभास संग तो उनका रिलेशनशिप तो काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. दरअसल, बाहुबली की रिलीज के साथ दोनों के प्यार के चर्चे आम हुए थे और अफवाहें तो शादी तक पहुंच गई थी. हालांकि, वक्त के साथ दोनों के लिंकअप की अफवाहें बंद हो गईं. फोटो साभार-@anushkashettyofficial/Instagram/Instagram

Source link