नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना इन दिनों हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उनकी नई फिल्म ‘बर्लिन’ भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. हाल ही में अपारशक्ति खुराना ने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ अपने रिश्ते पर बात की. एक्टर ने बताया कि बचपन में उन्होंने बड़े भाई को कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसकी वजह से उनकी खूब पिटाई हुई थी. इसके बाद उन्हें हर रोज बड़े भाई के पैर छूने के लिए कहा गया था.
Digital Commentary पॉडकास्ट पर इंटरव्यू के दौरान अपारशक्ति खुराना ने कहा, ‘क्या होता है कि आपको बचपन में पता नहीं होता कि आपको अपने बड़े भाई को किस तरह इज्जत देनी है? क्या बोलना है? और क्या नहीं बोलना है? पापा बोलते थे कि भइया बुलाओ, लेकिन मैं नहीं बुलाता था. एक दिन की बात है कि हम खेल रहे थे और वक्त मेरे मुंह से गाली निकल गई. उस दिन मेरी बहुत पिटाई हुई थी.’