एआर रहमान को जिस गाने के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड, उसी के लिए सुखविंदर सिंह से मांगी माफी, हैरान कर देगी वजह

नई दिल्ली. एआर रहमान का देश ही नहीं पूरी दुनिया में बोल-बाला है. उनके गाने सुनते ही दर्शकों के पांव अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. वह दुनिया के सबसे बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं. कई अवॉर्ड्स के साथ ही ऑस्कर भी अपने नाम कर चुके एआर रहमान से जुड़ा आज आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा.

साल 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ आई थी जिसका गाना जय हो काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब तारीफ हुई थी. ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था, लेकिन इसी गाने के लिए उन्होंने सुखविंदर सिंह से माफी भी मांगी थी.

एक अवॉर्ड बना वजह
दरअसल, जब एआर रहमान ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड ले रहे थे, उस दौरान उन्होंने कई लोगों का नाम लेकर उनका शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें क्रेडिट दिया था. लेकिन, वह सिंगर सुखविंदर सिंह का नाम लेना भूल गए थे. इस वाकये के कई साल बाद एआर रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान जय हो के सिंगर सुखविंदर सिंह से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि अवॉर्ड लेते हुए उनके दिमाग में इतना कुछ चल रहा था कि वह अपने सिंगर का नाम लेना ही भूल गए थे.

साथ में दिए कई हिट
बता दें, एआर रहमान और सुखविंदर सिंह ने कई गानों के लिए साथ काम किया है. इस जोड़ी ने साथ मिलकर एवरग्रीन गाना ‘छैयां छैयां’ बनाया था. शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का ये गाना आज भी बेहद पॉपुलर है.

Tags: AR Rahman, Entertainment news.

Source link

Leave a Comment