नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. सिंघम अगेन’ की सफलता के लिए अर्जुन ने मन्नत भी मांगी. अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मंदिर के अंदर जाते और दर्शन के बाद बाहर आते नजर आ रहे हैं.
आज यानी 1 नवंबर को अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्मों को सोशल मीडिया पर पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. अर्जुन ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि वह लगभग एक साल तक सुर्खियों से दूर रहे और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ में अपने किरदार को लेकर पूरा ध्यान केंद्रित किया है.
फिल्म के लिए की है जी तोड़ मेहनत
बातचीत में अर्जुन कपूर ने बताया, ‘मुझे इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म शूट करनी थी और इसलिए मैं अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहता था. कभी-कभी जब आप कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते हैं या कम दिखाई देते हैं, तो लोग आपको याद कर सकते हैं और आपको एक नई रोशनी में देख सकते हैं. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए सब कुछ बंद कर दिया.
पहली फिल्म की तरह फोकस किया है
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, मैंने पूरा ध्यान इस फिल्म पर लगाया, जैसे यह मेरी पहली फिल्म हो. फिल्म अभिनेता ने इस फिल्म को पहली प्राथमिकता दी. फिल्म में जो मेरा किरदार है वह रोहित का विजन था. रोहित ने मुझे कहा कि आओ और इस भूमिका को देखो और निभाओ. अजय देवगन के साथ काम करना मेरे लिए काफी जबरदस्त एक्सपीरियंस साबित हुआ. अर्जुन ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा है कि हिन्दी सिनेमा में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अगर मैं हिम्मत करू तो मैं उनके द्वारा किए गए काम का अगर 5 फीसदी भी काम कर पाया तो मुझे खुद पर बहुत गर्व होगा.
बता दें कि सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में कई सितारे नजर आ रहे हैं. इसमें अजय देवगन बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह सिम्बा, अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी, करीना कपूर बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनी, दीपिका पादुकोण पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी, रवि किशन, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं.
Tags: Ajay Devgn, Arjun kapoor, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:14 IST