किस पछतावे में हैं अर्जुन कपूर? मलाइका से ब्रेकअप की खबर के बीच लिखा दर्द भरा पोस्ट

नई दिल्ली. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बीते साल सात साल से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को डेट कर रहे हैं. हालांकि बीते एक साल से कपल के ब्रेकअप और अलगाव को लेकर खबरों चल रही हैं. हाल ही में 26 जून को अर्जुन ने अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया. हालांकि इस दौरान लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का कहीं अता पता नहीं था. ऐसे में खबरें रही हैं कि दोनों के ब्रेकअप की खबरों को चिंगारी मिल गई. अब ब्रेकअप अटकलों के बीच अर्जुन ने क्रिप्टिक नोट पोस्ट शेयर किया है.

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पछतावे के दर्द से अनुशासन का दर्द ज्यादा बेहतर है.” इस पोस्ट के बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने मलाइका से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. आपको बता दें कि अर्जुन से पहले मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर करके फैंस अटकलों पर रिएक्ट किया था.

पोस्ट में लिखा है, “हमेशा कुछ ऐसा होता है जिसका इंतजार किया जा सकता है, कुछ ऐसा जिसके लिए आभारी होना चाहिए, कुछ ऐसा जिस पर गर्व होना चाहिए, कुछ ऐसा जिसे थामे रखना चाहिए, कुछ ऐसा जिस पर विश्वास करना चाहिए, कुछ ऐसा जिससे प्यार करना चाहिए, कुछ ऐसा जिसके लिए जीना चाहिए. जीवन में बहुत कुछ है.

स्टार कपल बीते कई महीनों से अपनी ब्रेकअप को लेकर चर्चा में है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक , मलाइका और अर्जुन ने सम्मानपूर्वक अलग होने के बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कपल इस मामले पर एक सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे और किसी को भी इस बारे में ज्यादा तूल नहीं देने देंगे. जबकि मलाइका के मैनेजर ने भी ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज कर दिया था.

Tags: Arjun kapoor, Arjun malaika, Entertainment, Entertainment news., Malaika arora

Source link