नई दिल्ली. अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. बीते काफी समय से बॉलीवुड के इस पॉपुलर कपल के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. बीते 26 जून को अर्जुन कपूर ने अपना जन्मदिन मनाया था और एक्टर की पार्टी से उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मलाइका गायब थीं जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने और भी जोर पकड़ा और अब इन सबके बीच एक्टर ने अपना ऐसा मेकओवर किया है कि फैंस देखते रह गए.
हाल ही में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अर्जुन कपूर के मेकओवर का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसे एक्टर ने अपनी स्टोरी पर रीशेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन कपूर सैलून की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और अपने नए हेयर स्टाइल को दिखा रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिम ने कैप्शन में लिखा, ‘खुशियों को हाइलाइट करें. अपने बालों को स्टाइल करना हमेशा मजेदार होता है…’. इस पोस्ट पर अर्जुन ने कमेंट में लिखा, ‘आपका आशीर्वाद’, जिस पर रिप्लाई देते हुए आलिम ने लिखा, ‘सदा सेक्सी रहो.’