सिल्वर स्क्रीन पर नहीं चली हीरोगिरी, पहली मूवी हुई FLOP, 15 फिल्में पिटने के बाद बना खलनायक, चमक गई किस्मत

03

इसके बाद अर्जुन रामपाल ने कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया, लेकिन किस्मत ऐसी फूटी कि सबकी सब फ्लॉप या फिर डिजास्टर साबित हुईं. इस लिस्ट में ‘दीवानापन’, ‘मोक्ष’, ‘आंखें’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘तहजीब’, ‘असंभव’, ‘वादा’, ‘ऐलान’, ‘एक अजनबी’, ‘हमको तुमसे प्यार है’, ‘डरना जरूरी है’, ‘अलग’ और ‘आई सी यू’ शामिल हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Source link