करीना कपूर की फिल्म से बाहर हुए आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर ने शुरू की दूसरे हीरो की तलाश! जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना और करीना कपूर बॉलीवुड के दमदार स्टार्स हैं. कुछ दिनों पहले खबरें आईं कि दोनों एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल है ‘दायरा’. इस मूवी को आलिया भट्ट की ‘राजी’ फेम डायरेक्टर मेघना गुलजार बना रही हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया है, क्योंकि उनकी डेट्स क्लैश हो रही हैं.

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की दूसरी छमाही में बिजी शेड्यूल के कारण आयुष्मान खुराना, मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ के लिए डेट्स तय नहीं कर पा रहे हैं. ये मूवी साल के आखिर में फ्लोर पर जाएगी और उसी बीच आयुष्मान यूएस म्यूजिक टूर पर रहेंगे. इस तरह उनकी डेट्स क्लैश हो रही हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना के पास सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के अलावा दो अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनके लिए वह काम शुरू करेंगे.



Source link