सिनेमाघरों में चला ‘बैड न्यूज’ का जादू, दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई मोटी कमाई

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की कॉमेडी-ड्रामा ‘बैड न्यूज’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. ऑडियंस इस फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. सिर्फ दो दिनों में ही विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने तगड़ा कलेक्शन कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

‘बैड न्यूज’ की कहानी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल के साथ-साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के काम की भी तारीफ हो रही है. मूवी ने पहले दिन देशभर में 8.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और ये विक्की कौशल के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई. अब इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

दो दिन में 18 करोड़ के पार हुई ‘बैड न्यूज’
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ की कमाई में 23.49 फीसदी का उछाल आया है. फिल्म ने शनिवार को देशभर 10.25 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस तरह ‘बैड न्यूज’ ने सिर्फ दो दिन में ही 18.55 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है.



Source link