नोट छापने की मशीन बनी ‘भूल भुलैया 3’, बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास, 400 करोड़ क्लब में हुई फिल्म की एंट्री

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. शानदार कहानी से सजी इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. यही वजह है कि चौथे हफ्ते भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘भूल भुलैया 3’ के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा वाले लुक में नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन के इंस्टा पोस्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ दुनियाभर में 408.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह एक बड़ा रिकॉर्ड है. कार्तिक आर्यन की आज तक किसी भी मूवी ने इतनी ज्यादा कमाई नहीं की.

400 करोड़ के पार हुई ‘भूल भुलैया 3’
एक्टर ने ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर ऑडियंस आपके साथ खड़ी है और आपकी कहानी पर विश्वास करती है, तो सब कुछ संभव है. धन्यवाद. 400 करोड़ पार.’ कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रूह बाबा की हुई जीत’. दूसरे ने लिखा, ‘भूल भुलैया 3 लोगों के दिलों पर राज कर रही है’. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर.’



Source link