नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला ने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. ऑडियंस को सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई. रिलीज के बाद ‘तेरे नाम’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. कुछ समय पहले भूमिका चावला ने खुलासा किया था कि पहली फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें ‘जब वी मेट’ और ‘मुन्ना भाई एबीबीएस’ जैसी फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में भूमिका चावला ने बताया था कि उन्हें केवल एक बार निराशा महसूस हुई, जब करीना कपूर ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनकी जगह ले ली. भूमिका ने यह भी बताया कि संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में उनकी जगह ग्रेसी सिंह को लिया गया था.