45 करोड़ में बनी महा-बकवास फिल्म, शूटिंग पूरी किए बिना ही कर दी थी रिलीज, माथा पीटते रह गए देखने वाले

01

नई दिल्ली. एक फिल्म को बनाने में सिर्फ रोकड़ा ही नहीं, लोगों की मेहनत भी लगती है. बस अंतर इतना होता है कि कुछ छोटे बजट में बनकर तैयार हो जाती हैं और कुछ में खूब पैसा लगता है. महीनों की मेहनत के बाद फिल्ममेकर्स फिल्म को पर्दे पर रिलीज करते हैं. ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुरुष’,’सम्राट पृथ्वीराज’, ‘गणपत’ ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके नाम का शोर बहुत हुआ, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म मेकर्स को तगड़ी चपत लगा गई. लेकिन क्या आप उस फिल्म को बारे में जानते हैं, जिसका बजट 45 करोड़ था और फिल्म 1 लाख रुपये भी पर्दें पर कमा नहीं पाई थी.

Source link