नई दिल्ली: अनु मलिक, हिमेश रेशमिया जैसे मशहूर संगीतकार पर धुन चुराने के आरोप लगते रहे हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन के 3 सुपरहिट गाने, हॉलीवुड गानों की कॉपी हैं. पहला गाना अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का है, जबकि दूसरे गाने से शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की जोड़ी हिट हो गई थी. तीसरे गाने से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई थी.
1. ‘दिलबर मेरे’ : साल 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का यह मशहूर गाना हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. इसे किशोर कुमार ने गाया है, जिसका संगीत आरडी बर्मन ने एक हॉलीवुड गाने की धुन से प्रेरित होकर कंपोज किया था.
गाना ‘दिलबर मेरे’ की धुन साल 1967 में रिलीज हुए हॉलीवुड गाने ‘Zigeuner Junge’ की कॉपी है. यह हॉलीवुड गाना 60 के दशक में काफी पॉपुलर था, लेकिन ज्यादातर भारतीय दर्शक इससे वाकिफ नहीं थे.
2. ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’ : किशोर कुमार की खूबसूरत आवाज में रिकॉर्ड हुआ यह गाना 1973 की फिल्म ‘आ गले लग जा’ का है, जिसमें शर्मिला टैगोर, शत्रुघ्न सिन्हा और शम्मी कपूर ने अहम रोल निभाया है. गाने के बोल साहिर लुधियानवी ने लिखे थे.
हिंदी सिनेमा के इस पॉपुलर गाने का संगीत पंचम दा ने तैयार किया था, जिसकी धुन 1964 की टीवी सीरीज ‘द येलो रोज’ के थीम सॉन्ग से काफी मिलती है जिसकी धुन लोक गीत ‘द येलो रोज ऑफ टेक्सास’ पर आधारित है.
3. ‘तुमसे मिलके ऐसा लगा’ : साल 1989 की फिल्म ‘परिंदा’ का यह मशहूर गाना अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है. इसे आशा भोसले ने सुरेश वाडेकर के साथ मिलकर गाया था. गाने को आरडी बर्मन ने कंपोज किया था.
‘तुमसे मिलके’ की धुन साल 1976 में आए हॉलीवुड गाने ‘वेन आई नीड यू’ से काफी मिलती है. यकीनन, पंचम दा ने इससे प्रेरित होकर ‘तुमसे मिलके’ का संगीत तैयार किया था.
गौरतलब है कि हर एक कलाकार दूसरों के कामों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता है, इसलिए अक्सर उनकी रचनाओं में दूसरे कलाकारों का प्रभाव नजर आता है. इन गानों से साबित होता है कि पंचम दा भी हॉलीवुड गानों के संगीत से प्रेरित थे.
Tags: Amitabh bachchan, Hema malini, Shammi kapoor, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:01 IST