एक्ट्रेस से व्लॉगर बनीं ये फ्लॉप हीरोइन, 13 साल के करियर में दी महज 1 ब्लॉकबस्टर, अब खोला यूट्यूब चैनल

नई दिल्ली. 13 साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा आज भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनकी कजिन प्रियंका देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बन गई हैं, लेकिन परिणीति अपनी जर्नी को बेहतर बनाने और बड़ी स्टार बनने की जद्दोजहद में अभी भी उलझी हैं. लंबे वक्त से परिणीति चोपड़ा को हिट मूवी नहीं मिली है. आखिरी बार उन्हें ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया, लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब एक्ट्रेस ने जिंदगी का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने डेली ब्लॉगिंग करने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा ने ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने बताया कि अब वह हर रोज फैंस के साथ अपने लाइफ को शेयर यूट्यूब वीडियो के साथ करेंगे. क्या कहा उन्होंने चलिए आपको बताते हैं.

परिणीति चोपड़ा ने यूट्यूब पर पहला वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से ही एक बहुत ही निजी व्यक्ति रही हूं, भले ही मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, मैं हर समय कैमरों के सामने रहती हूं. मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने जीवन का केवल एक प्रतिशत हिस्सा ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं.’

उन्होंने आगे बताया, ‘अब मैं अपने जीवन में बहुत सारी चीजें करती हूं. मैं कुछ पागलपन भरे साहसिक काम करती हूं, मैं बहुत स्कूबा डाइविंग करती हूं, पढ़ती हूं और मैं हर समय गाती रहती हूं. मैं हर समय स्टूडियो में रहती हूं. आजकल मेरे जीवन में इतना कुछ हो रहा है कि मैंने सोचा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूं, वह सब अपने फैंस के साथ शेयर करूं और मैं अब इसके लिए तैयार हूं.’

एक्ट्रेस ने कहा कि उनका यह फैसला उनके प्रशंसकों को उनके जीवन में होने वाली घटनाएं देखने का मौका देगा. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैंने अपना यूट्यूब चैनल खोलने का फैसला किया है. मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मैं पूरे दिन जो करती हूं मुझे फैंस को उनके जवाब नहीं देने होगे, आप उसे बस देख पाएंगे. मैं अपने चैनल का लिंक अपने बायो में डालूंगी और आइए साथ मिलकर इस नए अध्याय की शुरुआत करें. मैं आपका अपने जीवन में स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जल्द ही मिलते हैं.’

परिणीति के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से सिर्फ एक ‘गोलमाल अगेन’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. परिणीति ने एक्टिंग में डेब्यू साल 2011 में रणवीर सिंह की फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से किया था. इसके बाद उन्होंने ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘दावत-ए-इश्क’, ‘किल दिल’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘कोड नेम तिरंगा’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Tags: Parineeti chopra

Source link