कोलकाता रेप केस पर बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, सरकार से लगाई गुहार- ‘उसे फांसी पर लटका दो’

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने भूरे देश को झकझोर दिया है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वे गुनहगार के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा ने रेप की घटना पर दुख और गुस्सा जताया. परिणीति चोपड़ा ने गुनहगार को फांसी पर लटकाने की बात कही.

आलिया भट्ट ने कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर की घटना की तुलना 2012 में घटी निर्भया बलात्कार केस से की. उन्होंने कहा कि महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं, जिसके लिए बहुत कम बदलाव हुए हैं. परिणीति चोपड़ा ने रेप की घटना पर कहा, ‘अगर आपके लिए पढ़ना मुश्किल है, तो सोचिए कि उसके लिए कैसा होगा. बहुत घिनौना और भयावह. उसे फांसी पर लटका दो.’

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

अनुष्का शर्मा ने ‘कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज’ में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आकर अपना गुस्सा जाहिर किया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘आप इस बार क्या तर्क देंगे या यहां भी उसकी गलती है, क्योंकि आदमी तो आदमी ही रहेगा, सही कहा?’

Kolkata rape case, anushka sharma, Parineeti Chopra, alia bhatt, parineeti chopra instagram, kolkata rape case of doctor, kolkata rape case, celebs reaction on kolkata rape case, kolkata rape and murder case, alia bhatt reaction kolkata rape case, kolkata case, कोलकाता रेप केस, कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस,

(फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

इंडो-कनाडाई पंजाबी सेंसेशन एपी ढिल्लों ने भी रेप की घटना पर गुस्सा और निराशा जाहिर की है. एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘आज जागने पर मैंने अपने विचारों को उसी तरीके से सामने लाना चाहा, जो तरीका मैं जानती हूं.’ उन्होंने एक क्लिप के साथ एक ट्रिब्यूट सॉन्ग भी लिखा, जिसमें दिल टूटने वाले इमोजी शेयर किए गए हैं. गाने में एपी ढिल्लों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की. उन्होंने महिलाओं की जन्मजात ताकत पर बात की और बताया कि समाज कैसे विफल हो रहा है.

Tags: Alia Bhatt, Anushka sharma, Parineeti chopra

Source link