अनंत-राधिका की शादी में बोनी कपूर ने की शानदार एंट्री, बेटे अर्जुन कपूर संग शिमरी कुर्ते में की ट्विनिंग

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. अनंत अंबानी बारात लेकर जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में कपल की शादी की रस्में शुरू होने जा रही हैं. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने देश और विदेश से दिग्गज मुंबई पहुंचे हैं. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर डांस किया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अर्जुन कपूर ने अपने स्वैग से सबका खूब ध्यान खींचा. उन्होंने ‘मेरे यार की शादी’ लिखा हुआ कुर्ता पहना. एक्टर के पिता बोनी कपूर ने ‘मेरे यार की शादी’ लिखे हुए कुर्ते में उनके साथ ट्विनिंग की.



Source link