‘स्त्री 2’ ने दे डाला विक्की कौशल के फैंस को सरप्राइज, फिल्म के साथ आया ‘छावा’ के टीजर, भरी हुंकार

नई दिल्ली. विक्की कौशल पिछले दिनों अपनी रोमांटिक-कॉमेडी ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में रहे. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. अब एक्टर एक बार फिर लोगों के बीच तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म ‘छावा’ के साथ विक्की वापसी बॉक्स ऑफिस पर हुंकार भरने वाले हैं. इस बार एक्टर का अंदाज ऐसा होगा, जो अब तक न तो किसी ने देखा होगा और न सोचा होगा.

विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ का टीजर ‘स्त्री 2’ के प्रीमियर के साथ दिखाया गया, जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बस इधर कैमरों में टीजर रिलीज हुआ और उधर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह टीजर वायरल हो गया. फैंस टीजर को देख गदगद हो रहे हैं.

संभाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे विक्की
मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की पहली झलक जारी करके विक्की कौशल के फैंस को खुश कर दिया है. छावा के टीजर में विक्की कौशल अलग एनर्जी और अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. अपकमिंग फिल्म में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की शक्तिशाली भूमिका निभाते दिखाई देंगे. छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी.

छाया टीजर का लिक
लंबी दाढ़ी, माथे पर टीका और लंबे बालों में मराठा योद्धा के लुक में विक्की नजर आ रहे हैं. इससे पहले रणवीर सिंह ने ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा योद्धा बने दिखाई दिए थे. टीजर में संभाजी महाराज बने विक्की कौशल को अकेले ही सैकड़ों सैनिकों से लड़ते देखा जा सकता है.



Source link