‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ को भारत में लगा तगड़ा झटका, चौथे दिन 70 फीसदी गिरा कलेक्शन, सिंगल डिजिट में हुई कमाई

नई दिल्ली. रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्‍म ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी झामफाड़ कमाई हो रही है. शुरुआती तीन दिन ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई की अचानक गिर गई. चलिए आपको बताते हैं कि ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने चौथे दिन भारत में कितना बिजनेस किया है.

‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने भारत में पहले दिन (शुक्रवार) 21 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन (शनिवार) को 22.65 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार को 22.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इस तरह फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 65.95 करोड़ की कलेक्शन कर लिया. अब इसके चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं.

चौथे दिन गिरा फिल्म का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ की कमाई में लगभग 70 फीसदी गिरावट आई है. फिल्म ने सिंगल डिजिट में सिर्फ 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ की अब तक भारत में टोटल कमाई 72.7 करोड़ हो चुकी है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

फिल्म ने तीन दिन में निकाल लिया बजट
बता दें कि ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ भारत में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ये फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 438.3 मिलियन डॉलर्स यानी 3670 करोड़ रुपये की कमाई की है. बताया जाता है कि मूवी का बजट टोटल बजट लगभग 2600 करोड़ था, जो फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में ही आसानी से वसूल कर लिया है. ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ में ह्यू जैकमैन और रायन रेनोल्ड्स के अलावा एमा कॉरिन और मैथ्यू मैकफेडेन ने अहम किरदारों को निभाया है. इसे शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है.

FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:36 IST

Source link