नई दिल्ली. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज दो दिन में ही 43 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों से ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने भारत में पहले ही दिन 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसमें इंग्लिश वर्जन में 10.9 करोड़, हिंदी में 8.1, तेलुगु में 90 लाख और तमिल में 1.1 करोड़ रुपए कमाए थे.
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 22.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने अंग्रेजी वर्जन में 12.6 करोड़ रुपए, हिंदी में 8.2 करोड़, तेलुगु में 70 लाख और तमिल में 1.15 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म कुल मिलाकर दो दिन में 43.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हॉलीवुड की इस फिल्म ने भारतीय फिल्मों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज’ रिलीज के दूसरे शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने 9 दिन में 48.25 करोड़ रुपए कमा लिए है. वहीं, अक्षय कुमार और राधिका मदान की ‘सरफिरा’ ने 16वें दिन पर लगभग 33 लाख रुपए का कलेक्श किया. फिल्म ने अबतक 23.07 करोड़ रुपए कमाए है.
धनुष की ‘रायन’ की ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने रफ्तार धीमी
धनुष स्टारर ‘रायन’ को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. फिल्म को तमिलनाडु में अच्छी ओपनिंग मिली है. लेकिन ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने इसकी रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. ‘रायन’ पहले दिन कुल 13.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसमें 11.85 करोड़ रुपए तमिल में, तेलुगु में 1.6 करोड़ रुपए और हिंदी में 20 लाख रुपए कमाए.
धनुष की ‘रायन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, ‘रायन’ ने दूसरे दिन 13.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह धनुष के फिल्म ने 27.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन दो दिन में कर लिया है. बात करें पिछले महीने रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की, तो इसने 31वें दिन 2.9 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने भारत में कुल 628 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Tags: Box Office Collection, Dhanush Movie, Hollywood movies, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 11:33 IST