11 साल बाद भी कायम है इस फिल्म का जलवा, दर्शकों को रुला गई थी लव स्टोरी, गाने भी हैं कमाल

नई दिल्ली: फिल्म ‘रांझणा’ ने कई लोगों के दिलों को छुआ था. यह फिल्म उन लोगों के लिए फेवरेट बनी हुई है, जो रोमांस, केमिस्ट्री, हार्टब्रेक से भरी एक म्यूजिकल जर्नी की तलाश में हैं. 11 साल बाद भी यह फिल्म टाइमलेस लगती है, इसके गाने एआर रहमान और इरशाद कामिल द्वारा तैयार किए गए हैं, जो टाइमलेस हिट के रूप में आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं.

कलर येलो प्रोडक्शन्स ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट शेयर किया है, जो आनंद एल राय की फिल्म की 11वीं एनिवर्सरी और वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एक परफेक्ट ट्रिब्यूट है. रील में फिल्म के पॉपुलर साउंडट्रैक शामिल है, जिनमें तुम तक (कीर्ति सगाथिया, पूजा वैद्यनाथ और जावेद अली द्वारा), बनारसिया (श्रेया घोषाल, अन्वेषा और मीनल जैन द्वारा), नजर लाये (राशिद अली, नीति मोहन, नकाश अजीज ए आर रहमान और द्वारा) पिया मिलेंगे (ए.आर. रहमान, केएमएमसी सूफी एन्सेम्बल और सुखविंदर सिंह द्वारा), ऐसे ना देखो (ए.आर. रहमान और कार्तिक द्वारा) और एवरग्रीन रांझणा (जसविंदर सिंह और शिराज उप्पल द्वारा) शामिल है.



Source link