01
नई दिल्ली. साल 1980 से 1982 तक बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन का कब्जा था. इस दौरान उनकी राम बलराम, दोस्ताना, शान, नसीब, लावारिस, कालिया, याराना, नमक हलाल, खुद दार, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी और शक्ति जैसी फिल्मों का बोलबाला था. वहीं, साल 1984 में राजेश खन्ना का ऐसा जादू चला था कि अच्छे अच्छों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई थी. उन्होंने अमिताभ को भी पछाड़ दिया था. राजेश की 3 फिल्में 1984 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थीं. तो चलिए, आपको उन 3 फिल्मों के बारे में बताते हैं.