परिणीति ने ‘अमर सिंह चमकीला’ को बताया लाइफटाइम अचीवमेंट, फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान- ‘ये PR हिट नहीं…’

नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. ये फिल्म परिणीति की इस साल की पहली रिलीज थी और ‘अमर सिंह चमकीला’ में उन्होंने सिंगर की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभा अपना अभिनय कौशल साबित किया है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे इस एक फिल्म ने फिल्ममेकर्स के बीच उनकी इमेज बदली है और इसके बाद से अब उन्हें फिल्मों में नए तरह के रोल्स ऑफर हो रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फिल्म उनके लिए किसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से कम नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘यह मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से कम नहीं हैं. आप ये जानते हो कि आपका लाइफटाइम वो दो साल थे जो आपने फिल्मों को दिया. अक्सर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कम से कम 50 साल तक फिल्मों में योगदान देने के लिए मिलता है’.

फिल्म को बताया ओरिजिनल हिट
एक्ट्रेस ने आगे अपनी इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘ ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसे सच में दर्शकों ने प्यार दिया है. ये फिल्म कोई पीआर हिट नहीं है. कोई फेक हिट नहीं है. यह एक ऐसी फिल्म रही है जो लोगों को काफी पसंद आई है. आज के दौर में यह किसी भी अन्य पैरामीटर से बेहतर लगता है.’

फिल्म ने बदली परिणीति की इमेज
फिल्म की सफलता के बाद अन्य तरह के रोल्स मिलने के बारे में बात करते हुए परिणीति कहती हैं, ‘ये मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. अब मुझे जैसे रोल्स ऑफर हो रहे हैं, वो पहले के मुकाबले बहुत अलग हैं. निर्देशकों ने अमरजोत कौर के रूप में मेरे अभिनय में कुछ ऐसा देखा है जो उन्होंने पहले किसी अन्य फिल्म में नहीं देखा है’.

एक्ट्रेस ने बताया कि एक निर्देशक ने उन्हें कॉल कर कहा कि जब वह अपनी फिल्म लिख रहे थे तो उन्होंने कभी भी परिणीति का नाम नहीं सोचा था, लेकिन ‘अमर सिंह चमकीला’ देखने के बाद अब वह अपनी फिल्म के लिए उन्हें छोड़कर किसी और के बारे में नहीं सोच सकते. बता दें, इससे पहले रिलीज हुईं परिणीति की सभी फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप रही थीं.

Tags: Diljit Dosanjh, Entertainment news., Parineeti chopra

Source link