‘मेरा सपना टूट गया था’, राजेश खन्ना से शादी के बाद अधूरा था डिंपल कपाड़िया का ये ख्वाब, बोलीं- ‘मैं बहुत नादान थी…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज 66 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस दमदार किरदारों में नजर आती हैं. बॉलीवुड में की वो खूबसूरत एक्ट्रेस, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही शादी रचा ली थी. लेकिन राजेश खन्ना जैसी हस्ती से शादी रचाने के बाद भी डिंपल कपाड़िया का एक सपना अधूरी ही रह गया था.

डिंपल कपाड़िया इंडस्ट्री की उन टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें कम उम्र में प्यार हुआ. अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही वह राजेश खन्ना संग शादी रचा चुकी थीं. एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था कि इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार से शादी रचाने के बाद भी उनका एक सपना अधूरा रह गया था, जो उन्होंने राजेश से शादी करने से पहले सोचा था. एक्ट्रेस का कहना है कि वह काफी भोली-भाली थीं.

‘मैंने खुद करियर बर्बाद किया’, विनोद खन्ना के बेटे संग डेब्यू, अजय देवगन की भी बनी हीरोइन, 13 साल से हैं गुमनाम

जब डिंपल कपाड़िया ने देखा था सपना
डिंपल कपाड़िया ने बहुत कम उम्र में ही खुद से उम्र में बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचाई थी, जिस पर एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है. काफी समय पहले एक्ट्रेस ने फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर में बात करते हुए, कहा था, ‘मैं शुरू से ही काफी फिल्मी रही हूं. सच कहूं तो मैंने सोचा था कि जब मैं राजेश खन्ना से शादी करूंगी तो वो ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ गाएंगे. गाना गाएंगे. वह मुझे पहाड़ों पर ले जाएंगे.” हंसते हुए उन्होंने कहा कि जब वह उनसे मिलीं तो वह काफी यंग थीं और भोली भी.’

राजेश खन्ना से शादी करने के बाद टूटा सपना
डिंपल ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘ आप मेरा यकीन करें मैं कसम खाती हूं कि मैं झूठ नहीं बोल रही. उस वक्त मैं बहुत भोली थीं. फिल्मों का असर मुझ पर बहुत ज्यादा था. मैं असल जिंदगी में भी वही सोच रही थीं. जब हम पहाड़ों में घूमने गए तो मैंने देखा कि गाना भी नहीं हुआ, हवा भी नहीं चली तो मेरी तो काफी निराश हो गई थी. क्योंकि मेरा सपना टूट गया था. मैं उस वक्त इन चीजों पर बहुत विश्वास करती थीं. उस वक्त सोचों मैं कितनी मुर्ख थी.

बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में शादी रचाई थी. लेकिन 8 साल बाद दोनों अलग हो गए. कपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना भी हैं. लेकिन राजेश खन्ना और डिंपल ने कभी तलाक नहीं लिया.

Tags: Dimple kapadia, Rajesh khanna

Source link