ट्रैजिक डेथ से पहले दिव्या भारती ने की थी बच्चे से जुड़ी बात, सोनम खान ने बरसों बाद किया खुलासा

मुंबई. एक्ट्रेस सोनम खान अक्सर दिवंगत दिव्या भारती की सराहना करती हुईं नजर आती हैं. सोनम का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन अपने 6 साल के फिल्म करियर में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, सनी देओल, गोविंदा, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. इस दौरान उनकी दोस्ती दिव्या भारती से भी हुई. सोनम अक्सर दिव्या को नैचुरल ब्यूटी और स्क्रीन प्रेजेंस को सराहती थीं. भारती की लाइफ और करियर के दुखद अंत के बावजूद सोनम उनके फिल्म इंडस्ट्री पड़े इम्पैक्ट पर भी बात की.

सोनम खान का कहना है कि दिव्या भारती के जाने से बॉलीवुड को बड़ी क्षति हुई है. सोनम ने दिव्या के साथ हुई आखिरी बातचीत का खुलासा किया है. सोनम ने बताया कि 5 अप्रैल, 1993 को वर्सोवा में पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने से कुछ दिन पहले भारती के साथ अपनी आखिरी बातचीत हुई थी.

सोनम खान ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “दिव्या भारती ने मुझसे कहा थी कि चांद को देखो, और कहती थी कि मेरा बच्चा भी मेरी तरह ही सुंदर होगा. वह एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता था, और वह जहां भी हैं, मुझे उम्मीद है कि वह खुश होंगी. मैं इससे ज़्यादा क्या कह सकती हूँ?”

दिव्या भारती आज टॉप पर होतींः सोनम खान

सोनम खान ने कहा, “वह बहुत अच्छी लड़की थी. अगर वह आज ज़िंदा होती, तो वह टॉप पर होती. उसके साथ जो दुर्घटना हुई, वह दिल दहला देने वाली है. ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं?” सोनम ये भी बताया कि फिल्म मोहरा के लिए रवीना टंडन से पहले दिव्या भारती को अप्रोच किया गया था. मोहरा के डायरेक्टर राजीव राय सोनम के एक्स हस्बैंड हैं.

दिव्या भारती होती इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा

सोनम खान ने कहा कि दिव्या भारती की अचानक मौत से यह रोल रवीना टंडन के पास गया. साल 1994 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. सोनम यह भी याद दिलाया कि उस समय एक्ट्रेसेज के बीच सच्ची दोस्ती होना बहुत ही रेयर था. सोनम ने फ्रेंडशिप डे पर अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत दोस्तों श्रीदेवी और दिव्या भारती को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.

Source link