कंगना रनौत के बाद आलिया भट्ट से भिड़ीं दिव्या खोसला, ‘जिगरा’ के कलेक्शन पर कसा तंज- ‘खुद ही टिकटें खरीदीं…’

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज के बाद कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर तंज कसते हुए लिखा था, ‘जब आप महिला प्रधान फिल्में बनाते हैं और पक्का करते हैं कि वे न चलें, तो वे तब भी नहीं चलतीं, जब आप उन्हें बनाते हैं.’ अब दिव्या खोसला कुमार ने ‘जिगरा’ के बहाने आलिया भट्ट पर व्यंग्य कसा है. उन्होंने ‘सावी’ और ‘जिगरा’ को लेकर शुरू हुए विवाद को बढ़ावा देते हुए आलिया भट्ट पर फेक कलेक्शन दिखाने का आरोप मढ़ा है.

दिव्या ने खाली थियेटर की फोटो शेयर करते हुए आलिया पर अटैक किया. उन्होंने दावा किया कि ‘जिगरा’ जिन थियेटरों में दिखाई जा रही है, वे खाली पड़े हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘जिगरा देखने सिटी मॉल पीवीआर गई. थियेटर पूरी तरह खाली था. सभी थियेटर खाली पड़े हैं. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकटें खरीदी और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया.’

(फोटो साभार: Instagram@divyakhossla)

‘जिगरा’ के फर्जी कलेक्शन पर कसा तंज
दिव्या खोसला ने आलिया पर व्यंग्य कसते हुए उन पर आरोप मढ़ा कि फर्जी कलेक्शन दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्म की टिकटें खरीदी हैं. कुछ वक्त पहले, दिव्या खोसला ने ‘जिगरा’ की अपनी फिल्म ‘सावी’ से समानताएं गिनाते हुए कहा था कि दोनों फिल्मों की जर्नी अलग है और खुशकिस्मती जताई कि उन्होंने पहले इस जॉनर को छुआ था. ‘सावी’ में हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं, जो एक ऐसी महिला की कहानी है जो इंग्लैंड की जेल में बंद अपने पति को बाहर निकालने की जद्दोजहद करती है. फिल्म सावित्री और सत्यवान की कहानी से प्रेरित है. दूसरी ओर, जिगरा में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट जेल में बंद अपने भाई को बाहर निकालने के लिए क्या कुछ करती हैं.

Alia Bhatt, Divya Khosla Kumar, Jigra, Kangana Ranaut, Savi, Divya Khosla Kumar news, Alia Bhatt news, Jigra collection, Divya Khosla Alia Bhatt row, Jigra fake collection, Kangana Ranaut, दिव्या खोसला कुमार, आलिया भट्ट, जिगरा, कंगना रनौत, सावी

(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)

‘जिगरा’ और ‘सावी’ के प्लॉट में हैं समानताएं
दिव्या खोसला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था, ‘सावी और ‘जिगरा’ हर मामले में एक-जैसे लग रहे हैं. मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि दर्शकों के प्यार और भगवान की कृपा से ‘सावी’ ने अपनी खूबियों के दम पर खुद को साबित किया है. हमने सिनेमाघरों और ओटीटी पर भी अच्छा परफॉर्म किया. हम कई देशों में टॉप पर रहे. भले ही ‘जिगरा’ इसके जैसी हो, लेकिन मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है और कभी-कभी दो प्रोडक्शन हाउस एक-जैसे प्लॉट पर फिल्म बना सकते हैं.’

Tags: Alia Bhatt, Divya Khosla Kumar, Kangana Ranaut

Source link