बुखार और दौरे से हुआ दिव्या सेठ की 20 साल की बेटी का निधन, रुला देगा ‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस का इमोशनल पोस्ट

मुंबई. ‘जब वी मेट’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में कर चुकी एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी मिहिका सेठ शाह का निधन हो गया. मिहिका का निधन 5 अगस्त को मुंबई में अचानक निधन हो गया. मिहिका को पहले बुखार आया. इसके बाद दौरा पड़ा. दिव्या ने 8 अगस्त को बेटी के लिए प्रार्थना सभा भी रखी. दिव्या ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ वाली एक सेल्फी पोस्ट की. इस सेल्फी में मां और बेटी दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. दिव्या ने इस तस्वीर के साथ इमोनशल कर देने वाला नोट लिखा है.

खास बात यह है कि दिव्या सेठ ने जो नोट शेयर किया, वो मिहिका ने कुछ साल पहले उनके जन्मदिन पर उनके लिए लिखा था. यह एक कविता है. दिव्या ने लिखा, “जब मैं तुम्हें देखती हूं, तो मुझे सबसे प्योर लव दिखाई देता है जिसे मैं कभी जानूंगी, हर घायल शख्स तुम्हारे पास अपना रास्ता खोजते हुए आएगा, तो तुम्हारी देखभाल में वो ठीक हो जाएगा.”

दिव्या सेठ शाह का इमोशनल कर देने वाला पोस्ट.

दिव्या सेठ शाह ने आगे लिखा, “दिव्या, भगवान का उपहार, ऊपर से मेरा आशीर्वाद, जिसका प्यार आंख से ज्यादा मजबूत हो सकता है, पृथ्वी पर 8.1 बिलियन लोगों में मां, आप मेरे लिए एकदम सही मां हैं, मेरी दिबी, मैं तुमसे प्यार करती हूं.”

दिव्या सेठ ने खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने का प्रॉमिस किया

दिव्या सेठ शाह ने आगे लिखा,”इस जीवन में या किसी भी अन्य जगह में कोई भी मुझे आपके जैसा प्यार नहीं करेगा मिहिका, मुझे उम्मीद है कि आप मुझे देख सकती हैं मैं बहादुर बनने का वादा करती हूं. मैं वह सब कुछ करूंगी जो हमने प्लानिंग बनाई थी, बीच पर और जंगल में, और अब दिव्य प्रकाश में.”

दिव्या सेठ की फिल्में और टीवी शोज

बता दें, दिव्या सेठ ने ‘जब वी मेट’, ‘दिल धड़कने दो’ और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी मां, दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ ने ‘धड़कन’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और टीवी शो ‘देख भाई’ समेत कई फिल्मों और टीवी शो में अहम रोल निभाएं.

Tags: Bollywood actress, Tv actresses

Source link