Emergency Controversy: ‘इमरजेंसी’ में होगा बदलाव, CBFC की रिवाइजिंग कमेटी के कट-सुझाव पर कंगना रनौत सहमत

मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीएफसी ने कोर्ट को बताया कि फिल्म की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस कंगना सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए कट पर सहमत हो गई हैं. केस की सुनवाई जस्टिस बर्गीज कोलाबावाला और फिरदोस पूनिवाला कर रहे थे. सर्टिफेकेशन इशु को लेकर ‘इमरजेंसी’ के को-प्रोड्यूसर जी स्टुडियो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

जी स्टुडियो के वकील शरन जगतियानी ने कहा कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने जो सुझाव दिया है, उस पर अब सीबीएफसी अपनी प्रतिक्रिया देगा. इस प्रतिक्रिया के हिसाब से फिल्म के कट तय होंगे. उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई अब 3 अक्टूबर को होगी. पिछली सुनवाई में सीबीएफसी के वकील डॉ. अभिनव चंद्रचूड़ ने हाईकोर्ट बताया था कि संशोधन समिति ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं, जिसके बाद इसे रिलीज किया जा सकता है.

कंगना रनौत ने घाटे में बंगला बेच खरीदी ये चीज, करोड़ों में है कीमत, आरती की थाली लिए अश्वत्थामा के साथ दिए पोज

कंगना रनौत रिवाइजिंग कमेटी के सजेशंस पर सहमत हुईं

हालांकि, सह-निर्माताओं ने यह पता लगाने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा कि क्या बदलाव किए जा सकते हैं. जब सोमवार को मामले की सुनवाई हुई, तो जी स्टूडियोज के सीनियर वरकी शरण जगतियानी ने पीठ को सूचित किया कि रनौत ने सीबीएफसी के साथ बैठक की है और फिल्म में कट्स पर मिलने वाले सुझाव पर सहमत हो गई हैं.

क्या है इमरजेंसी से जुड़ा पूरा विवाद

बता दें, कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने फिल्म में इंदिरा गांधी का लीड रोल भी निभाया है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से सिख समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे थे. यहां तक कि कंगना ने कथित तौर पर धमकियां मिलने का आरोप भी लगाया. इस बीच, कंगना ने सीबीएफसी पर रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने में देरी का आरोप भी लगाया. फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी.

Tags: Kangana Ranaut

Source link