मां के गुजर जाने के बाद भावुक हुए साजिद खान, शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोले- ‘अभी भी यकीन…’

नई दिल्ली. फराह खान और साजिद खान की मां ने हाल ही में अपनी मां को खोया है. मां के दुनिया से चले जाने के बाद भाई-बहन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां अपनी संवेदना व्यक्त करने फराह खान के घर पहुंची थीं. मां के गुजर जाने के बाद आज साजिद खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

साजिद खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह अपनी मां संग नजर आ रहे हैं. साजिद अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चले गए…हमेशा आपको प्यार करता रहूंगा मम्मी’. साजिद खान द्वारा ये फोटो साझा किए जाने के बाद उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया है.

संघर्ष भरी रही फराह खान की जिंदगी
फराह खान ने पहले बताया था कि वह और उनके भाई साजिद खान बचपन में काफी मुश्किल हालातों से गुजरे हैं. पिता कमरान खान की मौत के बाद उनकी मां मेनका ईरानी ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए उनकी परवरिश की थी. इंडस्ट्री में संघर्ष के दिनों को याद करते हुए फराह खान ने कहा था, ‘हां मैं एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हूं. जब तक मैं 5 साल की हुई थी, हम गरीब कजिन थे.’



Source link