22 साल बाद हाथ लगी 1 ऐसी फिल्म, हासिल किया खोया हुआ स्टारडम, आज एक्टर के पास लगी है मेकर्स की लाइन

07

आज 67 साल की उम्र में सनी के पास मेकर्स की लाइन लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गदर 2’ की सफलता के बाद, सनी देओल के हाथ अभी 5 और फिल्में लग चुकी हैं. सनी अगले 2 सालों में बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं, उनकी अपकमिंग फिल्में (लाहौर 1947, सन ऑफ सरदार 2, जाट, बॉर्डर 2, रामायण) साल 2025 और 2026 में रिलीज होंगी.

Source link