‘गदर’ फेम एक्टर का हुआ निधन, खराब सेहत से जूझ रहे थे टोनी मीरचंदानी, बॉलीवुड में पसरा मातम

नई दिल्ली: टोनी मीरचंदानी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे. एक्टर का सेहत से जुड़ी परेशानियों के कारण निधन हो गया है. टोनी मीरचंदानी ने अपने यादगार अभिनय से भारतीय सिनेमा पर गहरा असर डाला है. वे सपोर्टिंग रोल में हमेशा प्रभावशाली लगे. वे अपने किरदारों के जरिये दर्शकों से जुड़े और उनके दिलो-दिमाग पर गहरा असर डाला. एक्टर के निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है.

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में काम किया था. वे मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे. ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने काफी सराहा था. उन्होंने ‘गदर’ से भी दर्शकों के मन में गहरा असर छोड़ा. एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है. वे टीवी जगत का भी लोकप्रिय चेहरा थे. उनहोंने कई शोज में भी काम किया था. वे पर्दे पर जटिल किरदारों को निभाने में निपुण थे, जो एक्टर के तौर पर उनकी क्षमता को बयां करता है. वे सेट पर अक्सर नए एक्टर्स को सलाह देते थे.

सिनेमा जगत ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोनी मीरचंदानी लंबे समय से बीमार थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. एक्टर के निधन की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री में उनके करीबी दुखी हैं. वे उन्हें न केवल फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए, बल्कि उनकी जिंदादिल शख्सियत और पॉजिटिव प्रभाव के लिए भी याद करते हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक टैलेंटेड एक्टर के निधन पर शोक जता रहा है. टोनी मीरचंदानी के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसके बारे में परिवार के करीबी बताएंगे. एक्टर की पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी समेत परिवार के अन्य सदस्य उनके निधन से बेहद दुखी हैं.

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 18:31 IST

Source link