ऋतिक रोशन पर भड़के एक्टर, जाहिर की अपनी नाराजगी, बोले- ‘आप लोगों को गुटखा खाना, जुआ खेलना सिखा रहे हैं’

नई दिल्ली. गोविंद नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग हर सुपरस्टार की फिल्मों में काम किया है. हाल ही में गोविंद नामदेव ने ऋतिक रोशन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि एक्टर्स को अपने फैंस के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए. गोविंद नामदेव ने कहा कि ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें पान मसाला और गैंबलिंग एप्स के विज्ञापनों से दूर रहना चाहिए.

Bollywood Bubble के साथ इंटरव्यू के दौरान गोविंद नामदेव ने बताया कि वह ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक्टर पान मसाला का एड कर रहे हैं, तो वह हैरान रह गए थे. गोविंद नामदेव ने कहा कि एक्टर्स की जिम्मेदारी होती है कि आप नई जनरेशन को सही रास्ता दिखाएं.



Source link