1998 की वो सुपरहिट फिल्म, बजट से तीन गुना कमाई कर मेकर्स हुए थे मालामाल, 2 सुपरस्टार की जोड़ी ने मचाया था तहलका

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन,गोविंदा और रवीना टंडन स्टाररर फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ने जब सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई थी. फिल्म ने बजट से तीन गुना कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी कैमियो किया था.

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ को 26 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म से जुड़े पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस पागलपंती को 26 साल पूरे! खूब मस्ती और यादें.

पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर

1998 में फिल्म ने मचा दिया था तहलका
फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ साल 1998 में रिलीज हुई थी. इसे डायरेक्ट डेविड धवन ने किया था. यह एक एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में की गई थी. फिल्म में रवीना टंडन के अलावा अनुपम खेर, परेश रावल, राम्या कृष्णन, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा डबल रोल में नजर आए थे. 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

कॉमेडी के मुरीद हो गए थे लोग
फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ की कहानी दो पुलिस इंस्पेक्टर (अर्जुन और प्यारे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में एक साथ काम करते हैं और उनके बीच नोकझोंक देखने को मिलती है, इस फिल्म को अपनी कॉमेडी के लिए तो जाना जाता ही है, साथ ही इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इनमें “किसी डिस्को में जाएं” और “तेरे प्यार का रस नहीं चखना” जैसे हिट सॉन्ग शामिल हैं. फिल्म की कॉमेडी ने तो लोगों को दीवाना ही बना दिया था. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

माधुरी ने कैमियो कर जीता था दिल
फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक गान तेरे प्यार का रस नहीं चखना ओ मखना… में कैमियो किया था. ये गाना उस दौर में इतना बड़ा हिट हुआ था कि हर जगह सुनने को मिलता था. फिल्म में अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी ने मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया था.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Govinda

Source link