नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है. दोनों ने हाल ही में अपने पुराने मतभेद को मिलकर सुलझा लिया है. कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और कृष्णा एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए थे. अब इस मामले में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपना रिएक्शन दिया है. टीना ने बताया कि अब परिवार में रिश्ते अच्छे हो गए हैं, लेकिन पहले ये बहुत ही टॉक्सिक हो गया था.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा के बेटी टीना ने कहा, ‘यह बहुत ही टॉक्सिक हो गया था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने यह बात आरती (कृष्णा अभिषेक की बहन) से भी कही है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि खुद को इससे दूर रखूं. सच कहूं तो मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. मैं इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करती. मुझे लगता है कि यह अब बीते समय की बात है और मैं इसके बारे में बार-बार बात नहीं करना चाहती हूं और इसकी कोई जरूरत भी नहीं है.’