‘वो घर जाना चाहता था लेकिन…’, हॉस्पिटल से गोविंदा को कब मिलेगी छुट्टी? पत्नी सुनीता आहूजा दी अपडेट

नई दिल्ली. बॉलीवुड के राजा बाबू गोविंदा को बीते मंगलवार को पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर को गलती से रिवॉल्वर से गोली लगी थी. डॉक्टर्स ने एक्टर के पैर से गोली निकाल दी और अब उनकी हालत में काफी सुधार है. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी कब मिलेगी.

‘राजा बाबू’ गोविंदा को जिस वक्त गोली लगी उस दौरान उनकी पत्नी मुंबई में नहीं थीं. पति को गोली लगने की खबर सुनकर सुनीता आहूजा तुरंत मुंबई आ गईं. एक्टर की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो आज एक्टर को घर ले जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो लोग वहीं करेंगे जो डॉक्टर कहेंगे.

सुनीता आहूजा ने दी अपडेट
गोविंदा की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोविंदा की हालत में सुधार हो रहा है और उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही है. सुनीता आहूजा ने साथ में यह भी बताया कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

वह आगे कहती हैं, ‘आज नवरात्रि का पहला दिन है. मैं घर से पूजा करके आई हूं. गोविंदा हमेशा हंसते रहता है और वो जल्द ही हंसते हुए बाहर आ जाएगा. आप लोग भी ज्यादा परेशान मत होइए. मैं आज नवरात्रि के पहले दिन गोविंदा के लिए पूजा करके आई हूं’.

क्या था मामला?
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. सफाई के दौरान ही हादसे में गोविंदा को गोली लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ. घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं.

Tags: Entertainment news., Govinda

Source link