गोली लगने के बाद एडमिट हैं गोविंदा, मामा से मिलने अस्पताल क्यों नहीं पहुंचे कृष्णा अभिषेक? कॉमेडियन ने बताई वजह

नई दिल्ली. गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलने पर घायल हो गए हैं. उनके पैर में चोट लगी है. गोविंदा का मुंबई के एक अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है. भांजे कृष्णा अभिषेक ने अभी तक मामा गोविंदा से मुलाकात नहीं की है, लेकिन उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अस्पताल पहुंचीं और गोविंदा का हाल-चाल जाना. हॉस्पिटल के बाहर से कश्मीरा शाह का एक वीडियो भी सामने आया है.

कश्मीरा शाह का अस्पताल में एंटर करते हुए जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, तो नेटिजेन्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि कृष्णा अभिषेक उनके साथ क्यों नहीं आए. अब कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ हुई घटना को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और साथ ही बताया कि अभी तक वह मामा गोविंदा से मिलने के लिए हॉस्पिटल क्यों नहीं पहुंचे.

ऑस्ट्रेलिया में हैं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक
एचटी सिटी के साथ बातचीत मेंकृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘वह (गोविंदा) अब ठीक हैं. कश्मीरा उनसे मिल चुकी हैं. मैं अभी ऑस्ट्रेलिया में हूं. उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी मिल जाएगी.’ वहीं, रागिनी खन्ना ने बताया कि मामा गोविंदा ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां और भाई अभी-अभी उनसे अस्पताल में मिले. वह ठीक हो रहे हैं. मैं सभी फैंस से प्रार्थना करने की अपील करती हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं’.



Source link