एक्टर ने दीं कई हिट फिल्में, फिर भी कभी नहीं कहलाए सुपरस्टार, शत्रुघ्न सिन्हा- राजेश खन्ना संग कॉमन थी ये बात

नई दिल्ली. बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर जिन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन फिर भी उन्हें कभी सुपरस्टार का तमगा नहीं मिला. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जितनी तेजी से शोहरत हासिल की, उतनी ही रफ्तार से सबकुछ गंवा भी दिया. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा हैं. गोविंदा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन वो कभी सुपरस्टार नहीं कहलाए.

गोविंदा और 70 के दशक के एक्टर्स शत्रुघ्न सिन्हा और राजेश खन्ना के बीच एक चीज कॉमन है. इन तीनों एक्टर्स ने ही कई सफल फिल्में दी, लेकिन उनका स्टारडम काफी जल्दी डूब गया था. इन तीनों एक्टर्स के स्टारडम डूबने के पीछे एक ही वजह बताई जाती है. बॉलीवुड के गलियारों में लगने वाली अटकलों के मुताबिक इन तीनों ही एक्टर्स ने समय की कद्र नहीं की थी.

सेट पर लेट पहुंचते थे शत्रुघ्न सिन्हा
समय की मार खाने वाले सितारों की लिस्ट में बिहारी बाबू और दमखम के साथ पर्दे पर उतरने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है. बिहारी बाबू फिल्म सेट पर अक्सर समय निकल जाने के बाद पहुंचते थे और फिर एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्में उनके हाथों से निकलने लगीं और मेकर्स उन्हें कास्ट करने से बचने लगे.

राजेश खन्ना का डूबा था स्टारडम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का हश्र भी कुछ ऐसा ही हुआ था. पर्दे पर बेशुमार सफलता हासिल करने के बाद राजेश खन्ना के सिर पर स्टारडम का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि वो अपनी शर्तों पर काम करने लगे. राजेश खन्ना भी उन स्टार्स में हैं जिन्होंने समय की वैल्यू नहीं की जिस वजह से उनका सितारा डूब गया.

‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा के डांस के आज भी बड़ी संख्या में दीवाने हैं. मस्त अंदाज, कमाल के डांसर गोविंदा के करियर का सूरज भी उनकी लापरवाही की वजह से अस्त हो गया. कहा जाता है कि गोविंदा शुरुआत में टाइम के एकदम पाबंद थे और हर काम समय से करते थे. मगर तेजी से मिल रही सफलता के साथ उनका करियर एक अलग मोड़ पर आ गया, जहां सफलता की रोशनी कतई नहीं थी.

Tags: Govinda, Rajesh khanna

Source link