‘मैं टॉयलेट धोऊंगी क्या? शाहरुख खान की पत्नी से…’ गोविंदा की पत्नी ने 4 बार ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, रखी 1 बड़ी शर्त

नई दिल्ली. 80 के दशक में गोविंदा का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बोल-बाला था. वह अपनी शर्तों पर फिल्में किया करते थे, लेकिन फिर उनका स्टारडम ऐसा डूबा कि उन्हें काम मिलना भी मुश्किल हो गया. हाल ही में 80-90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने टाइम आउट विद अंकित के पॉडकास्ट पर टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह 4 बार बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी हैं.

सुनीता आहूजा कहती हैं, ‘वह पिछले 4 साल से मुझे ‘बिग बॉस’ पर आने का ऑफर दे रहे हैं. उन्होंने मुझे अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए शो के ओटीटी वर्जन का हिस्सा बनने का ऑफर भी दिया. वह अनिल कपूर वाले सीजन का ऑफर लेकर दो बार मेरे पास आए थे, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘क्या तुम पागल हो गए हो? तुम्हें लगता है मैं टॉयलेट धोती हूं? आप मुझसे ये पूछ रहे हो, लेकिन बताओ क्या आप शाहरुख खान की पत्नी से ये सवाल पूछोगे? आपको लगता है मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं तो बिग बॉस देखती भी नहीं हूं.’’

शो के लिए रखी खास शर्त
सुनीता ने शो ऑफर होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके मना करने पर मेकर्स ने उनकी बेटी टीना को भी शो ऑफर किया था. गोविंदा की पत्नी ने कहा कि वह बिग बॉस सिर्फ तभी करेंगी जब उन्हें सलमान खान के साथ होस्ट करने का मौका मिलेगा.

करण के शो का बनना चाहती हैं हिस्सा
दिलचस्प है कि सुनीता आहूजा ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगर करण जौहर उन्हें अपने शो में बुलाते हैं तो वह जरूर जाएंगी. अबतक शो का इनवाइट न मिलने पर स्टार वाइफ कहती हैं कि इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो करण का शो है और ये पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है कि वह किसे बुलाएंगे.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Govinda

Source link